हल्द्वानी / कालाढूँगी – भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत ने जारी बयान में कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जनहित में लगातार निर्णय किए जा रहे हैं। पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट द्वारा लिए गए निर्णय से स्पष्ट होता है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जन कल्याण हेतु समर्पित मुख्यमंत्री हैं और प्रदेश की जनता का किसी भी प्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है।
भाजपा प्रवक्ता विकास ने कहा की पुष्कर सिंह धामी सरकार पूरी तरह युवाओं को समर्पित सरकार है इसका प्रत्यक्ष उदाहरण कल की कैबिनेट में लिए गए निर्णय उसे स्पष्ट होता है। उत्तराखंड में सरकारी, सार्वजनिक और निजी परिसंपत्तियों पर अवैध तरीके से कब्जा करने वालों के खिलाफ पुष्कर सिंह धामी सरकार कठोर कदम उठाने जा रही है। अब सरकार अतिक्रमणकारियो से सख्ती से निपटने जा रही है।
भगत ने कहा कि आए दिन यह समाचार प्राप्त हो रहे हैं कि लोगों की खून पसीने की कमाई से खरीदी गई जमीन और सरकारी ज़मीन पर अतिक्रमणकारी कब्जा कर रहे हैं जिसको मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बहुत गंभीरता के साथ लिया है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट ने संज्ञेय अपराध घोषित करते हुए अधिकतम 10 साल तक की सजा का प्रावधान किया है जिसके लिए कैबिनेट ने इसके लिए अध्यादेश को मंजूरी दे दी है।
साथ ही साथ अतिक्रमण कारी को ही वह कब्जा छुड़ाने के लिए जमीन के बाजारी मूल्य के बराबर जुर्माना देना होगा। सरकार स्पेशल कोर्ट का गठन करेगी और इस तरह के मामले पर सुनवाई में लाए जाएंगे जिसे अतिक्रमणकारियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
विकास भगत ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की निर्देश पर राज्य सरकार ने दिसंबर माह में इन्वेस्टर्स समिट आयोजित करने का निर्णय किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड मे 70 हजार करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य रखा है। जिस से तीन साल के भीतर राज्य में लगभग 2.50 लाख लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। सरकार निवेशकों को उत्तराखंड में निवेश करने आमंत्रित करने के लिए सिंगापुर और दुबई में रोड शो भी करेगी और उत्तराखंड में निवेश हेतु फायदे निवेशकों को गिनाए जाएंगे। सरकार द्वारा तीन गैस सिलेंडर रिफिल निशुल्क उपलब्ध करवाने की प्रतिबद्धता को इस वित्तीय वर्ष में भी जारी रखा जाएगा।