नैनीताल जिले के प्रतिष्ठित रिसोर्ट मे कल देर रात दिल्ली से आये एक पर्यटक की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गयी।
इस होटल में दिल्ली से आये तीन लोग रुके थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की जांच में जुटी हुई है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक शुक्रवार रात्रि आठ बजे ये लोग नहाने के लिये होटल के स्विमिंग पूल में गए । जहां एक व्यक्ति डूब गया । जिसे होटल कर्मियों की मदद से बाहर निकालकर सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित किया कर दिया । मृतक दिल्ली पुलिस का जवान बताया गया है । जिसका नाम सतपाल उम्र 30 वर्ष बताई गई है । मृतक का पंचायतनामा व पोस्टमार्टम हल्द्वानी में ही किया जा रहा है । तल्लीताल के थानाध्यक्ष रोहितास सागर ने बताया कि घटना की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।
बलोट रिसोर्ट अपने यहाँ एडवेंचर स्पोर्ट्स के प्रसिद्ध है और देश दुनिया से कई पर्यटक यहाँ आते है। पुलिसकर्मी के मौत के बाद उनसे परिवार में कोहराम मच गया।