पिथौरागढ़ जिले के थल क्षेत्र मे एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहाँ व्यापारी ने विवाद सुलझाने आये दो पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी। इस घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया जिसकी स्तिथि खतरे से बाहर बताई जा रही है।
इस मामले मे पुलिस द्वारा व्यापारी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 186,332,353,307, 504 और 506 के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को विजय सिंह नामक युवक द्वारा पुलिस को एक तहरीर दी जिसमे क्षेत्र के एक व्यापारी किशन सिंह भैसोड़ा के साथ विवाद की सूचना थी, इस तहरीर पर कार्यवाही करते हुए कॉन्स्टेबल हरीश राम वर्मा और गणेश राम व्यापारी किशन सिंह के पास शांति व्यवस्था बनाने की अपील करने गए मगर किशन सिंह द्वारा पुलिसवालों की बात सुनकर अपना आपा खो बैठा और पुलिसकर्मियों पर लकड़ी की फंटी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिसमे पुलिसकर्मी घायल हो गया, इसके साथ ही किशन सिंह द्वारा दोनों पुलिसकर्मियों को जान से मारने की धमकी भी दी।
इधर, सूचना पाकर थानाध्यक्ष हीरा सिंह डांगी के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 186, 332, 353, 307, 504, 506 के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार लिया। जबकि दोनों घायल पुलिस कर्मियों को पीएचसी गोचर लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने कांस्टेबल गणेश राम की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया। यहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।