क्रिकेट: भारतीय टीम ने रचा इतिहास, वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ

भारतीय टीम ने पोर्ट ऑफ स्पेन में आखिरकार इतिहास रच दिया। टीम इंडिया ने शिखर धवन की कप्तानी में वेस्टइंडीज को सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में डकवर्थ लुईस नियम के तहत 119 रन से मात दी। भारत ने साथ ही चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। भारतीय टीम ने 2007 से अभी तक वेस्टइंडीज को 12वीं बार द्विपक्षीय वनडे सीरीज में मात दी।


भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में 119 रनों के अंतर से जीत दर्ज की। इसी के साथ टीम इंडिया ने शिखर धवन की कप्तानी में इतिहास रच दिया। भारत ने पहली बार कैरेबियाई सरजमीं पर वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया यानी सीरीज के सभी तीनों वनडे जीते। इससे पहले भारत ने सीरीज जरूर जीती लेकिन क्लीन स्वीप पहली बार किया।


भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्षा प्रभावित सीरीज के तीसरे वनडे मैच में 36 ओवर में 3 विकेट पर 225 रन बनाए। भारत की पारी के 24 ओवर पूरे होने के बाद बारिश के कारण मैच रुका और मुकाबले को 40 ओवर का कर दिया गया। दूसरी बार भारतीय पारी के 36 ओवर पूरे होने के बाद बारिश आई और मेहमान टीम की पारी को यहीं समाप्त कर दिया गया। वेस्टइंडीज को इसके बाद डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत 35 ओवर में 257 रन का लक्ष्य मिला। कैरेबियन टीम 137 रन पर ही ऑलआउट हो गई।

गिल की शानदार पारी
इस जीत के सबसे बड़े हीरो भारतीय ओपनर शुभमन गिल रहे जिन्होंने नाबाद 98 रन का योगदान दिया। गिल बारिश के कारण सिर्फ 2 रन से अपने करियर के पहले अंतरराष्ट्रीय शतक से वंचित रह गए लेकिन उन्होंने दर्शकों और अपने फैंस का दिल जीता। गिल ने 98 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्के जड़े। उन्होंने कार्यवाहक कप्तान शिखर धवन (58) के साथ 113 रन की साझेदारी भी की।
कमाल की कप्तानी

शिखर धवन को इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान सौंपी गई और उन्होंने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया धवन ने अपने मस्ती भरे अंदाज के साथ कप्तानी भी संभाली और सफल रहे। कैरेबियाई सरजमीं पर सीरीज के तीनों वनडे जीतने का इतिहास भी धवन की कप्तानी में ही बना। धवन ने इस मैच में अर्धशतक जमाया। उन्होंने 74 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 58 रन बनाए।

Himfla
Ad

Pahadi Bhula

Author has been into the media industry since 2012 and has been a supporter of free speech, in the world of digitization its really hard to find out fake news among the truth and we aim to bring the truth to the world.