ओबेद मैकॉय की अगुवाई में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने दूसरे टी20 में शानदार प्रदर्शन किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इंडिया (टीम इंडिया) 19.4 ओवर में 138 रन पर सिमट गई। इसके बाद विंडीज टीम ने 19.2 ओवर में 5 विकेट पर 141 रन बनाकर मैच को 5 विकेट से जीत लिया। इस तरह 5 मैचों की इस टी20 सीरीज में विंडीज की टीम 1-1 पर आ गई। सीरीज का तीसरा मैच आज 2 अगस्त को इसी मैदान पर खेला जाएगा।
25 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओबेद मैकॉय ने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 6 विकेट लिए। वेस्टइंडीज के किसी गेंदबाज का टी20 अंतरराष्ट्रीय में यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। भारत के खिलाफ पहली बार किसी गेंदबाज ने 6 विकेट लिए। भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक 31 अंक बनाए। सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने 68 रन से जीत दर्ज की। लेकिन इस मैच में उनके बल्लेबाज पूरी तरह विफल रहे।
चीजें जो आप मैच के दौरान नहीं देख सके
- कप्तान रोहित शर्मा को भारतीय पारी की पहली गेंद पर ओबेद मैककॉय ने आउट किया। इससे टीम इंडिया की शुरुआत खराब हो गई। रोहित 8वीं बार टी20 में शून्य पर आउट हुए।
- टीम इंडिया ने पावरप्ले के 6 ओवर में 3 विकेट खो दिए। हालांकि स्कोर 56 रन था। ऐसे में रनरेट 9 से ज्यादा रहा। लेकिन बाद के बल्लेबाज इसका फायदा नहीं उठा सके।
3.7वें ओवर में ऋषभ पंत के आउट होने से बड़ा झटका लगा। इसके बाद 14वें ओवर में हार्दिक पांड्या चलते रहे। ऐसे में टीम तेज शुरुआत के बाद दबाव में आ गई। चलने की गति कम हो गई।
- एक समय स्कोर 6 विकेट पर 127 रन था। दिनेश कार्तिक क्रीज पर थे। ऐसे में लग रहा था कि टीम 150 अंक के स्कोर तक पहुंच सकती है। लेकिन 19वें ओवर में ओबेद मैकॉय ने 3 विकेट लेकर भारत की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।