![](https://uksangam.in/wp-content/uploads/2024/04/Ad-XorbitEv.jpeg)
उत्तराखंड के काशीपुर क्षेत्र के कुंडा गाँव मे कल रात हुई गोलीकांड पर उत्तराखंड पुलिस ने यूपी पुलिस के 10 कर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है, खनन माफिया को पकड़ने उत्तराखंड पहुँचे यूपी पुलिस के जवानों के साथ हुई झड़प के बाद हुई गोलीबारी में जसपुर के ज्येष्ठ ब्लॉकप्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर को गोली लग गयी थी, निजी अस्पताल मे इलाज के दौरान गुरप्रीत कौर की मौत हो गयी थी जिसके बाद क्षेत्र मे बवाल हो गया। प्रदर्शकारियों ने NH74 जाम कर दिया था।
![](https://uksangam.in/wp-content/uploads/2022/10/20221013_082651.jpg)
उत्तराखंड में यूपी पुलिस पर हत्या का मुकदमा यूपी पुलिस के अफसरों,जवानों पर हत्या का मुकदमा, यूपी पुलिस पर बीजेपी नेता की पत्नी की हत्या का आरोप, मुरादाबाद पुलिस उत्तराखंड के जसपुर में छापा मारने गई थी।
फॉरेंसिक टीम पहुँची घटनास्थल, सबूतों को इक्कठा कर रही है उत्तराखंड की फोरेंसिक टीम।
उधमसिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी द्वारा बताया गया कि यह एक संवेदनशील मामला है, मृतका के परिजनों द्वारा तहरीर दी गयी थी जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, हम हर तरह की जांच कर कर रहे सीसीटीवी और फोरेंसिक जाँच चल रही है।
![](https://uksangam.in/wp-content/uploads/2022/10/20221013_080814.jpg)
सूत्रों की माने तो उत्तरप्रदेश के दो पुलिसकर्मियों को खनन माफियो ने बंधक बना लिया था और ताबड़तोड़ गोलियां चला दी थी, जिसकी हालात अस्पताल मे नाजुक बनी हुई है, इन्ही बदमाशो को पकड़ने उत्तर प्रदेश पुलिस ने सटीक जानकारी पर दबिश दी थी।
किसने क्या कहा
कुंडा पुलिस थाना को मुरादाबाद पुलिस की तरफ से सूचना मिली थी कि वे यहां किसी इनामी अपराधी को पकड़ने आए थे। उस दौरान यहां स्थानीय लोगों के साथ काफी झड़प हो गई। आपसी फायरिंग हुई, तत्काल हमारी फोर्स रवाना की गई, एक स्थानीय महिला को गोली लगी थी जिसे अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। पीड़ित परिवार की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है। तथ्यों के आधार पर जांच की जाएगी। मुरादाबाद पुलिस के कुछ पुलिसकर्मी भी घटना में घायल हुए हैं: डॉ मंजूनाथ टी.सी., एसएसपी उधम सिंह नगर, उत्तराखंड
![](https://uksangam.in/wp-content/uploads/2022/10/20221013_082015.jpg)
मुरादाबाद का एक 50 हज़ार का इनामी खनन माफिया जफर की तलाश में हमारी पुलिस टीम उत्तराखंड गई थी। जिन्हें कुछ लोगों ने बंधक बनाया, फायरिंग भी की। हमारे 5 कर्मचारी घायल हैं जिनमें से 2 गंभीर रूप से घायल हैं। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है: ADG बरेली जोन राज कुमार
उत्तराखंड के काशीपुर क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में उत्तराखंड पुलिस की तरफ से आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया हैं। डी आई जी कुमाऊं मंडल नीलेश आनंद भरने ने बताया की तहरीर के आधार पर 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ
![Himfla](https://uksangam.in/wp-content/uploads/2022/07/Himfla-Logo.png)
![](https://uksangam.in/wp-content/uploads/2023/07/Ad-RedRice.jpeg)
![Ad](https://uksangam.in/wp-content/uploads/2022/08/Ad-Reeta-Pandey.jpeg)