कांग्रेस प्रत्याशी ने कार्यालय उद्घाटन के साथ नगर में किया जोरदार प्रचार

नीरज तिवारी

कालाढूंगी – आज कालाढूंगी में कांग्रेस की अध्यक्ष प्रत्याशी भावना सती के कार्यालय का पूजन के साथ उद्घाटन किया गया। नगर के वरिष्ठ कांग्रेसी जीवन लाल वर्मा ने रिबन काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर कांग्रेस की प्रत्याशी भावना सती ने कहा कि आज नगर क्षेत्र में कार्यालय का उद्घाटन किया गया है। उन्होंने अपने प्रचार प्रसार को लेकर कहा कि क्षेत्र की जनता का उनको भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सभी बुजुर्गों के आशीर्वाद और मातृ शक्ति के साथ युवाओं के सहयोग से इस बार वो कालाढूंगी नगर पालिका की अध्यक्ष के रूप में विजय प्राप्त कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पालिका में जो ग्रामीण क्षेत्र को जोडा गया है उसमें बहुत से विकास कार्य होने हैं जिनको करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। साथ ही कहा कि वो पालिका क्षेत्र की सभी जनता की सेवा के लिए हमेशा नगर पालिका कार्यालय में उपलब्ध रहेंगी। जिससे आम जनमानस को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पडे़।

कार्यालय उद्घाटन और चुनाव प्रचार मे भावना सती के साथ पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष दीप चंद्र सती, वरिष्ठ कांग्रेसी जीवनलाल वर्मा, विक्रम सामंत, गोविंद पांडे, पंकज सती, संजय किरौला, अमित, नंदन सिंह गुरौ, विजय चौहान, बबलू, गोपाल, पूरन जोशी, नवीन शर्मा, नवीन सती, विमला, हेमा, सरिता, रीतिका, मोहन, गोपाल गोश्वामी, आदि लोग उपस्थित रहे।

Himfla
Ad

Neeraj Tiwari

Reporter, Photographer, Artist, Writer, Social Activist,