विशेष संवाददाता -आशीष नियोलिया
रक्षाबंधन पर एक बहन अपने भाई के कलाई में राखी बांधती है, वहीं वो भगवान से ये मांगती है की उसका भाई हमेशा खुश रहे और स्वस्थ रहे। वहीं भाई भी अपने बहन को बदले में कोई तोहफा प्रदान करता है और ये प्रतिज्ञा करता है की कोई भी विपत्ति आ जाये वो अपने बहन की रक्षा हमेशा करेगा।
रक्षाबंधन के इसी पावन पर्व के अवसर पर हल्दूचौड़ स्थित चिल्ड्रंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने आज दिनांक को रक्षा बंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया। जिसमें जहां एक तरफ छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंग बिरंगी स्वनिर्मित पूजा थाल एवं राखियां पेश की और कोतवाली लालकुआं के पुलिस कर्मियों की आरती उतारकर कलाई में राखियां बांधी। तो वहीं दूसरी तरफ कक्षा १२ की छात्राओं ने रंग बिरंगी स्वनिर्मित पूजा थाल सजाकर हल्द्वानी पीली कोठी स्थित स्पस्टिक स्कूल के बच्चों की कलाई में राखी बांधी और मिठाई फल, फ्रूटी वितरित किए गए।
कूल के निदेशक श्रीष पाठक ने रक्षाबंधन के त्योहार पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह त्योहार भाई-बहन के प्यार व विश्वास का प्रतीक है। बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांध कर उनकी लंबी आयु व समृद्धि की कामना करती हैं। वहीं भाई अपनी बहन को हर मुसीबत से बचाने व उसकी रक्षा करने का वचन देते हैं।
इस दौरान विद्यालय की छात्राओं के साथ शिक्षक , शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।