हल्द्वानी। यूथ क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजित द्वितीय सीसीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का आज दूसरा मैच हिमफ्ला प्राइवेट लिमिटेड व केदार इन्टरपराईजेज के बीच खेला गया। मैच के अंपायर विक्रम बोरा और जितेंद्र सिंह पडियार रहे। हिमफ्ला प्राइवेट ने टॉस जीतकर कप्तान अनिल नेगी(गुड्डू दा) ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। हिमफ्ला की टीम ने 19.2 ओवर में ने 160 बनाएं, रनों का पीछा करने उतरी केदार इन्टरपराईजेज की टीम को हिमफ्ला के कप्तान की अगुवाई मै 19 ओवर मैं मात्र 129 रन पर ऑल आउट कर 34 रनों से जीत हासिल की। हिमफ्ला प्राइवेट की टीम से सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी सुरेंद्र सिंह रहे।
जिन्होंने टीम को 50 रनों का योगदान दिया और साथी रजत बिष्ट ने 18 रन बनाए और 4 विकेट झटके और दीपक धोनी ने 3 विकेट। जवाबी टीम केदार इन्टरपराईजेज के दीपेश कुमार ने 47 रन बनाए और ललित ने 4 विकेट लिए। मैच के मैन ऑफ द मैच रजत बिष्ट रहे।
आज के मुख्य अतिथि हिमफ्ला संस्था के डायरेक्टर सौरभ पंत और योगेंद सिंह चुफाल मौजूद रहे। इस दौरान प्रणय शर्मा पवन कुवेरा, पीयूष तिवारी पवन मेहरा, जितेंद्र पडियार,किशोर भंडारी, संजू पडियार, नरेंद्र तिवारी, रितेश जोशी, रोहित बजाज, और सभी यूथ क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी मौजूद रहे।