देहरादून। राजधानी स्थित गढ़ी कैन्ट बोर्ड दफ्तर में गंभीर अनियमितताओं की शिकायत पर आज सीबीआई की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान बोर्ड दफ्तर से महत्वपूर्ण दस्तावेज और अन्य जानकारी टीम ने जुटाई। इसके अलावा बोर्ड के पीपीपी मोड़ पर दिए गए अस्पताल में गड़बड़ी, मोबाइल टावर, होटल, पेट्रोल पंप आदि व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर टैक्स वसूलने की कार्रवाई से पहले सीबीआई की दस्तक ने कैन्ट बोर्ड में हड़कंप मचा दिया। यदि सीबीआई के हाथ गड़बड़ी के दस्तावेज और अन्य सबूत लगे तो निश्चित ही बड़ी कार्रवाई से इनकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि सीबीआई के अधिकारी पूरे मामले में फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।
देहरादून स्थित गढ़ी कैंट बोर्ड ऑफिस में आज सोमवार को अचानक सीबीआई की टीम पहुंच गई। इससे कैन्ट बोर्ड के अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सीबीआई की टीम ने यहां कई घंटों तक बोर्ड ऑफिस का निरीक्षण कर वहां मौजूद अधिकारियों से पूछताछ की। इस दौरान कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी टीम ने प्राप्त किये हैं।सीबीआई ने कार्यवाही के दौरान किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं दी। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई टीम सितंबर की बोर्ड बैठक में आने वाले बड़े प्रस्तावों को लेकर चल रही मनमानी, पीपीपी मोड़ पर दिए गए अस्पताल, अस्पताल में भर्ती स्टाफ, कैन्ट बोर्ड इलाके में बिना अनुमति के लगे मोबाइल टावरों, जमीन से जुड़े मामले और टेंडरों में अनमितताओं की शिकायत पर कई स्थानों पर छापेमारी की। सीबीआई टीम ने कैंट के कुछ स्टाफ से भी पूछताछ की है।
सीबीआई ने पहले भी की कार्रवाई
कैंट बोर्ड का सीबीआई टीम से पुराना नाता है। हमेशा से सीबीआई की नजर कैंट बोर्ड के अधिकारियों व कर्मचारियों पर रहती है। कई बार सीबीआई ने कैंट बोर्ड में छापेमारी की। बावजूद यहां के अधिकारी व कर्मचारी भ्रष्टाचार करने से पीछे नहीं हटते हैं। जानकारी के अनुसार सीबीआई टीम के हाथ कई अहम सुराग व साक्ष्य हाथ लगे हैं।