उत्तराखंड मे अगले 3 दिन भारी बारिश की चेतावनी के बाद राज्य के रुद्रप्रयाग जिले मे समस्त शासकीय, अशासकीय विद्यालय दिनांक 15/09/2022 और 16/09/2022 को बंद रहेंगे, इस बाबत आदेश जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा प्रेषित किया गया है।
मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान चेतावनी के दृष्टिगत दिनांक 15 तथा 16 सितम्बर 2022 को जनपद रुद्रप्रयाग में संचालित शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालयों में (कक्षा 01 से 12 तक) एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में DM रुद्रप्रयाग द्वारा अवकाश घोषित किया गया है।
इसी के साथ रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा भी जिले मे आने वाले सभी आगंतुकों को कहा है “
रुद्रप्रयाग के स्थानीय निवासियों, जनपद रुद्रप्रयाग में आने वाले यात्रियों व पर्यटकों सेअनुरोध है कि, कृपया अनावश्यक यात्रा न करें, मौसम पूर्वानुमान चेक करते रहें और जरूरी सभी सावधानियां बरतें।
आपात सहायता के लिए 112 डायल करें।”