जिला किन्नौर के छितकुल के पास खिमलोग नामक स्थान पर एक ट्रैकर की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया है। मृतक की पहचान सुजाय डुले निवासी दिवाड़ी तहसील मोरी जिला उत्तरकाशी के रूप में हुई है जबकि सब्रोता विश्वास ट्रैकर घायल हुआ है।
जानकारी के अनुसार 28 अगस्त को ये दोनों ट्रैकर अपने एक अन्य साथी व 6 पोर्टरों के साथ लिवाड़ी तहसील मोरी जिला उत्तरकाशी से खिमलोगा पास होते हुए छितकुल के लिए ट्रैकिंग पर निकले थे तथा 2 सितम्बर को खिमलोग पास में रोप रैपलिंग करते हुए सुजाय डुले के हाथ से रस्सी फिसलने के कारण वह नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा ट्रैकर सब्रोता विश्वास को हाथ में चोट लगी है। 3 सितम्बर को सुबह नरोत्तम ज्ञान ट्रैकर और 3 पोर्टर वहां से चले व शाम लगभग 5 बजे छितकुल डिस्पैंसरी पहुंचे।
डीएसपी भावानगर राजू ने बताया कि पुलिस को छितकुल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सूचना मिली है। उधर उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि प्रशासन की ओर से उत्तरकाशी और छितकुल के बीच जो पोर्टर और ट्रैकर फंसे हैं उन्हें रैस्क्यू करने के लिए क्यूआरटी की टीम, होमगार्ड और आईटीबीपी के जवानों को भेजा जाएगा। आपदा प्रबंधन अधिकारी रिकोंग पियो द्वारा एक ट्रेकर की मौत की पुष्टि करी गयी है। बताया जा रहा है कि सभी ट्रेकर बिना परमिशन के खिमलोगा पास से चितकुल ट्रेक पर गये थे।
ट्रैकरो छ पोर्टरों की सूची:
नगतम ज्ञान ऊम्र 50 वर्ष ( दिलकुल पहुंच चुका है) , सुब्रतो विस्वास उम्र 49 वर्ष (घायल) सभी निवासी पं० बंगाल सुजोय दुले उक्त 42 वर्ष (मृत) दिवारी, कल्याण सिंहं लेवाडी श्वरा मो.नं. 9456144484 पोर्टर : नैन सिंह प्रदीप देवशक निवासी जबमेल उत्तराखण्ड, जयन्द्र सिंह जिनसी लेवाड़ी उत्तराखंड।