उत्तराखंड एस टी एफ द्वारा उत्तराखंड सचिवालय के दो कर्मचारियों को आज शासन ने निलंबित कर दिया, दोनों की आरोपी उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में हुए पेपर लीक कांड में आरोपी है
उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां उत्तराखंड! यूकेएसएससी पेपर लीक मामले के तार सचिवालय तक पहुंच चुके हैं इसी को लेकर आज दो अपर निजी सचिव पर गाज गिर गई है, जी हां दोनों अपर निजी सचिव को निलंबित कर दिया गया है। सचिवालय में तैनात दोनों अपर निजी सचिव किए गए हैं निलंबित। गौरव कुमार चौहान और सूर्य प्रताप सिंह को निलंबित किया गया है।
दोनों अपर निजी सचिव के निलंबन को लेकर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जारी किया आदेश। 10 अगस्त को एसएसपी एसटीएफ ने पत्र लिखकर उत्तराखंड शासन को कराया था अवगत। 48 घंटे से अधिक समय के लिए अभिरक्षा में निरुद्ध किए जाने की चलते दोनों अपर निजी सचिव पर कार्यवाही की गई।