उत्तराखंड के लिए पंजाब से दुखद खबर आ रही है जहां गढ़वाल राइफल जवान कोमल खुगशाल की तबीयत बिगड़ने से निधन हो गया है। आज शाम तक पार्थिव शव उनके पैतृक गांव पहुंचने की संभावना है। कोमल के निधन की खबर से गांव में सन्नाटा पसरा है।
जानकारी के अनुसार पौड़ी गढ़वाल जनपद के कल्जीखाल ब्लॉक के पट्टी असवालस्यूं ग्राम कुडिगांव निवासी कोमल खुगशाल पुत्र प्रकाश खुगशाल 20 गढ़वाल राइफल में तैनात थे और वर्तमान में पंजाब में अपनी सेवाएं दे रहे थे। ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया। सेना के अधिकारियों द्वारा परिजनों को गढ़वाल राइफल जवान कोमल खुगशाल के निधन की सूचना दी गई। कोमल की मौत की खबर मिलने के उपरांत परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पूरे गांव में शोक की लहर है।