कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव का परिणाम आ गया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर को बड़े अंतर से हरा दिया है। चुनाव परिणाम सामने आने के बाद शिश थरूर ने अपने अंदाज में खड़गे को बधाई देते हुए कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष बनना बड़े ही सम्मान की बात है।
मल्लिकार्जुन खड़गे को 7897 मत मिले जबकि शशि थरूर को 1000 मत मिले, वही 416 मत रिजेक्ट किये गए।