उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में हुए पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने अब तक 29लोगों को गिरफ्तार किया है।
आज इस सिलसिले में लोहाघाट से शिक्षक बलवंत सिंह रौतेला गिरफ्तार को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। अब तक कुल चार शिक्षक पकड़े गये।नकल कराने वाले शशिकांत का साथी था बलवंत,55-60 छात्र-छात्राओं को रिजॉर्ट में नकल करा रहा था ।रिजॉर्ट में रुके अधिकांश छात्र-छात्राएं चिन्हित किए गए।