नैनीताल के मेट्रोपोल क्षेत्र में हुए अतिक्रमण को तोड़ने की कवायद तेज हो गई है, विगत दिनों बिजली पानी का कनेक्शन काटने के बाद प्रशासन ने आगे की कार्यवाही भी तेज कर दी है इसी के तहत आज नैनीताल पुलिस द्वारा 22 जुलाई से नैनीताल के लिए नया ट्रैफिक प्लान बनाया है।
दिनांक- 22/07/2023 से अग्रिम तिथि तक नगर नैनीताल का यातायात प्लान
👉 दिनांक 22/07/2023 की प्रातः 06:00 बजे से अग्रिम तिथि तक मस्जिद तिराहा मल्लीताल से मैट्रोपोल होते हुए चीना बाबा तक जीरो जोन रहेगा।
👉 कालाढूंगी रोड से अल्मोडा कैचीधाम भवाली जाने वाले समस्त वाहनों को रूसी-01 से रुसी 02 होते हुए अपने गंतव्य को भेजा जायेगा।
👉कालाढूंगी रोड़ से शहर को आने वाले वाहनों को बारापत्थर से शेरवुड होते हुए राजभवन की तरफ भेजा जायेगा।
👉 केवल हाईकोर्ट आने वाले वाहनों को मन्नू महारानी की तरफ भेजा जायेगा।
👉 तल्लीताल से मल्लीताल मन्नू महारानी हाईकोर्ट आदि जाने वाले वाहनों को घोड़ा स्टैण्ड से मोहनको होते हुए, चीना बाबा से मन्नू महारानी की ओर भेजा जायेगा ।
👉 दिनांक 23/07/2023 को HIS परीक्षा के अभ्यर्थियों को आकस्मिकता की स्थिति में मस्जिद तिराहा से मैट्रोपोल होते हुए आगे भेजा जायेगा।
👉इमरजेन्सी वाहनों को प्राथमिकता के आधार पर भेजा जायेगा।