UKSSSC परीक्षा में धांधली की आग अब नैनीताल जिला न्यायालय तक पहुँच गयी है STF द्वारा कोर्ट मे कार्यरत जूनियर असिस्टेंट महेंद्र चौहान को गिरफ्तार किया है। अभी तक कुल 12 लोग इस मामले मे गिरफ्तार हो चुके है।
STF के एसएसपी अजय सिंह(आईपीएस) ने बताया कि गिरफ्तार किए गए महेंद्र चौह नाइ तल जिला न्यायालय के कर्मचारी है और पेपर लीक मे अन्य अभियुक्तों द्वारा ई का नाम लिया गया है।