उत्तराखंड वैसे तो शिक्षित प्रदेश मे आता है 93% से भी अधिक साक्षरता है मगर शायद अभी भी जातिवाद के चंगुल में प्रदेश के लोग फॅसे हुए है ।
बहू पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करना एक शख्स को महंगा पड़ गया। बहू ने ससुर के खिलाफ पुलिस में तहरीर सौंपी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपित ससुर के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामला उत्तराखंड के पौड़ी जिले का है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली पौड़ी के डांडापानी कस्बे के गल्ला गोदाम मोहल्ला निवासी एक शख्स के बड़े बेटे की करीब 10 साल पहले शादी हुई थी। बहू अनुसूचित जाति की होने के चलते शादी के कुछ समय बाद से ही पारिवारिक विवाद होने लगा।
बहू ने कोतवाली पौड़ी में तहरीर सौंपी है। जिसमें उसने अपने ससुर पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने व गाली गलौज करने का आरोप लगाया है।
थानाध्यक्ष पौड़ी विनोद गुसाईं ने बताया कि महिला की शिकायत के बाद ससुर के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच सीओ सदर पी.एल. टम्टा कर रहे है।