

विगत विधानसभा चुनाव में बद्रीनाथ सीट से महेंद्र भट्ट जब चुनाव हारे तब उन्होंने सोचा नहीं होगा कि मंज़िल अब विधानसभा नहीं, देश की संसद है। चुनाव में हार क्या मिली कैरियर की गाड़ी ने रफ़्तार पकड़ ली।
हारने के कुछ ही दिन बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और अब पार्टी ने राज्यसभा के लिए नामित कर दिया।


भाजपा ने राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने सूची जारी करते हुए यूपी और उत्तराखंड के लिए राज्यसभा उम्मीदवारों ने नामों का ऐलान किया है। भाजपा ने यूपी से 7 उम्मीदवारों के नामों को ऐलान किया है। जबकि उत्तराखंड से 1 राज्य सभा सीट के लिए महेंद्र भट्ट के नाम का ऐलान किया है। राज्यसभा सांसद के तौर पर अनिल बलूनी का कार्यकाल खत्म होने के बाद चुनाव के तहत भाजपा ने उत्तराखंड राज्यसभा उम्मीदवार महेंद्र भट्ट का नाम घोषित किया है। वर्तमान मै महेंद्र भट्ट उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष है।


