सोशल मीडिया स्टार बॉबी कटारिया की मुश्किलें थमने का नाम नही ले रही है, ना ही अदालत से उसकी गिरफ्तारी पर रोक लग रही है ना ही बॉबी गिरफ्त में आ रहा है, दिल्ली पुलिस ने स्पाइस जेट की शिकायत पर बॉबी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था जिसके बाद से ही बॉबी फरार है। यहाँ आपको बताते चले कि बॉबी का एक वीडियो जिसमे वो स्पाइस जेट के प्लेन में सिगरेट पी रहा है वायरल हुआ था।
इस मामले को लेकर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ”हमारी टीम ने हाल ही में बॉबी के एक ठिकाने पर छापा मारा था लेकिन वह नहीं मिला। अब उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया गया है। जिससे उसे जल्द गिरफ्तार कर लेंगे।” वीडियो वायरल होने के बाद स्पाइसजेट के मैनेजर जसबीर सिंह ने दिल्ली पुलिस को शिकायत दी थी, जिसके बाद संबंधित धाराओं में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
कटारिया के खिलाफ एक अन्य मुकदमा देहरादून कैंट स्टेशन थाने में दर्ज किया गया था। आरोप था कि कटारिया का देहरादून मसूरी मार्ग के बीचो-बीच कुर्सी डालकर शराब पीने का एक वीडियो वायरल हुआ था।