उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के वर्तमान राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने अपने उस बयान पर माफी मांगी है जिसमे उन्होंने गुजरातियों के ऊपर विवादित टिप्पणी की थी जिसके बाद उनके विरोध मे पूरे महाराष्ट्र के लोग आ गए। इस प्रकरण पर आज राज्यपाल द्वारा सार्वजनिक माफी मांगी गई जिसमें उन्होंने कहा कि उनसे गलती से कुछ ऐसे वाक्य कह दिए गए जो उन्हें नही कहने चाहिए थे।
उन्होंने कहा था की गुजराती और राजस्थानी नहीं रहेंगे, तो मुंबई वित्तीय राजधानी नहीं रहेगी। बता दें कि उनके इस टिप्पणी को लेकर महाराष्ट्र में सियासी बवाल हुआ था और उनसे लगातार इसके लिए माफी मांगे जाने की मांग की जा रही थी।
निजी ट्वीटर पर शेयर किया गया माफीनामा
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने अपने निजी ट्विटर पर शेयर किए गए निवेदन में लिखा है कि विगत 29 जुलाई को एक सार्वजानिक कार्यक्रम में मुंबई में विकास में कुछ समुदायों के योगदान की प्रशंसा करने में संभवतया मेरी और से कुछ चूक हो गई। महाराष्ट्र ही नहीं , समस्त भारतवर्ष में विकास में सभी का योगदान रहता है। विशेषकर संबंधित प्रदेश की उदारता व सबको लेकर की उज्जवल परम्परा से ही आज देश प्रगति की ओर बढ़ रहा है। विगत लगभग तीन वर्षों में महाराष्ट्र की जनता का मुझे अपार प्रेम मिला है। मैंने महाराष्ट्र और मराठी भाषा के सम्मान बढ़ने का पूरा प्रयास किया है।