उत्तराखंड के धारचूला तहसील से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां धारचूला तहसील के सीमांत गांव चल में बादल फटने की घटना सामने आई है, बादल फटने के कारण सड़क और पुल बह गया जिसके कारण 200 से अधिक लोग दारमा घाटी में फस गए है। एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है मगर वो भी रास्ते में फस गई है। ग्रामीण जान हथेली में रख इस गधेरे को पार करने को मजबूर है।
धारचूला में खराब मौसम और लगातार सड़क अवरुद्ध होने के कारण आदि कैलाश यात्रा दो महीने के लिए स्थगित कर दी गई।
कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक धन सिंह बिष्ट ने बताया, “सुरक्षा की दृष्टि से कुमाऊं मंडल विकास निगम ने फैसला लिया है कि अभी संचालन नहीं करेंगे और सितंबर माह से पुन: संचालन करेंगे।”