
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे पर शुक्रवार को देश के पश्चिमी हिस्से नारा में तब हमला हुआ जब वह एक सड़क पर भाषण दे रहे थे.
पुलिस ने हमलावर को पकड़ लिया है. जापान के मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ आबे ज़ख़्मी हालत में बेहोश हैं.
शिंज़ो आबे की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी ने कहा है कि शिंज़ो आबे को पीछे से गोली मारी गई है।
शिंज़ो आबे को ज़ख़्मी हालत में नारा मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती किया गया था, जहाँ उनकी मृत्यु की खबर आ रही है।
समाचार एजेंसी AFP के हवाले से खबर मिली है कि पूर्व प्रधानमंत्री की अस्पताल मे मौत हो गयी है हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि होने बाकी है


