नैनीताल के जीरो जोन में आज सुबह 6 बजे से ही अतिक्रमणकारियों द्वारा अपना घर खाली करने की कवायद में लगे रहे, कल उच्च न्यायालय द्वारा भी अतिक्रमणकारियों को खुद ही अपना सामान हटाने को के दिया था, उच्च न्यायालय से राहत नहीं मिलने के बाद आज सुबह प्रशासन द्वारा अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्यवाही शुरू कर दी गई।
नैनीताल में सुबह से शत्रु संपत्ति मेट्रोपोल में गरजा बुलडोजर। हाईकोर्ट के आदेश के बाद कार्रवाई में तेजी।
134 मकानों पर चलेगी जेसीबी, साजिशन यूपी के रामपुर, स्वार, बहेड़ी से आकर सालों से सरकारी जमीन पर कब्जा जमाए हुए थे ज्यादातर लोग।