विवादों में घिरे पूर्व एनसीबी चीफ समीर वानखड़े को आज राहत देते हुए कास्ट स्क्रीनिंग कमिटी ने बरी कर दिया, समीर पर मुसलमान होने और इस बात को समाज से छुपाने के आरोप लगा था जिसे कमिटी ने नकार दिया, कमिटी ने साफ किया कि समीर कभी भी मुसलमान नहीं रहे
और ना ही कभी धर्मांतरण कर मुसलमान बने बल्कि वो अनुसूचित जाति महार से ही सम्बद्ध रहे है।
पूर्व में समीर पर एक मुसलमान होने का दावा एनसीपी नेता नवाब मालिक के की थी और समीर का पूरा नाम समीर दाऊद वानखड़े है जिसका वो और उनकी पत्नी लगातार खंडन करते आये थे।
आपको बताते चले कि समीर वानखड़े शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्रूज शिप मे ड्रग्स के साथ पकड़ने के बाद सुर्खियों में आये थे। हालांकि इस मामले मे आर्यन खान बाइज्जत बरी हो चुके है और एकमात्र चश्मदीद की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है।