उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है मुख्यमंत्री धामी को दिल्ली आलाकमान ने तलब किया है ।
पुलिसिया कार्रवाई से नाराज भाजपा आलाकमान ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दिल्ली तबल किया है। सीएम धामी तीन बजे दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। भाजपा आलाकमान से मुलाकात के दौरान वह अंकिता भंडारी हत्याकांड के साथ-साथ उत्तराखंड के राजनीतिक हालातों को लेकर भी जानकारी देंगे। बता दें, अंकिता हत्याकांड की जांच में पुलिस की थ्योरी सवालों के घेरे में है। मौका स्थिति और पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखने के बाद अब अंकिता की हत्या के समय पर भी सवाल उठने लगे हैं। पुलिस की थ्योरी में जिस वीआईपी के लिए एक्सट्रा सर्विस की बात कही गई है, अभी तक वह वीआईपी गुमनाम है।