

दिल्ली: शराब घोटाले मै मनीष सिसोदिया के बाद अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी फसते नजर आ रहे है, इस मामले मै सीबीआई ने उन्हें 16 अप्रैल को अपने दफ्तर बुलाया है। यहां बताते चले की दिल्ली के शिक्षा मंत्री 100 करोड़ के तत्कथित शराब घोटाले मै जेल मै बंद है, सूत्रों की अगर मानें तो दिल्ली के मुख्यमंत्री की मुश्किल आने वाले दिनों मै और बढ़ सकती है।


