ब्रेकिंग: नैनीताल जिले मे गाड़ियों की बैटरी चुराने वाला शातिर पुलिस की गिरफ्त में।

जनपद स्तर पर तल्लीताल से इनामी बदमाश आया पुलिस की गिरफ्त में, गाडियों की चुरायी गयी 04 बैटीरियां तथा घटना में प्रयुक्त स्कोर्पियो भी बरामद

दिनांक घटना:- 15/07/2022
दि0सू0:- 16/07/2022
मुकदमा FIR NO:- 48/2022
धारा:- 379/411/34 भादवि ।
वादी:- श्री विकाश जोशी पुत्र स्व0 पूरन चन्द्र जोशी निवासी ड्रम हाउस थाना तल्लीताल जिला नैनीताल
गिरफ्तार अभियुक्त:-
अभियुक्त मौ0 आरिफ पुत्र नन्हे खाँ उम्र 41 वर्ष निवासी हाउस नं0 96 DDA फ्लैट शास्त्री नगर पार्क न्यू सीलमपुर गढी मौढू उतर पूर्वी दिल्ली
घटनास्थल:- राजभवन रोड से आयारपाटा व चौकी ज्योलीकोट क्षेत्र थाना तल्लीताल थाने से दूरी 4 से 25 किमी ,दिशा दक्षिण पूर्व।

बैटरी चोर को पकड़कर लेजाती नैनीताल पुलिस


घटना का संक्षिप्त विवरण:–

दिनांक 16/07/2022 को वादी उपरोक्त द्वारा थाना तल्लीताल में आकर अज्ञात चोरो द्वारा अयारपाटा,ज्योलीकोट क्षेत्र से वाहनों से बैट्री चोरी किए जाने के संबंध में सम्बन्ध में तहरीर दी गयी।
नैनीताल जैसे शान्त क्षेत्र के विभिन्न स्थानो से वाहनो की बैट्रिया चोरी कर अज्ञात चोरो द्वारा सनसनी खेज घटना को अंजाम दिया गया ।
श्री पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा उक्त चोरी की सनसनी खेज घटना का तत्काल अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

घटना मे प्रयुक्त स्कोर्पियो कार भी पुलिस ने कब्जे में ली


पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही:-
डॉ0 जगदीश चंद्र पुलिस अधीक्षक अपराध /यातायात नैनीताल ,श्रीमति विभा दीक्षित क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल के पर्यवेक्षण में चोरी की घटना कारित करने वाले अभियुक्त गणों की तत्काल गिरफ्तारी तथा अभियोग के अनावरण हेतु श्री रोहताश सिहं सागर,थानाध्यक्ष तल्लीताल के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया। तथा चोरी की घटना का खुलासा करने हेतु सर्विलांस टीम का भी सम्मिलित किया गया।
गठित टीमों द्वारा घटनास्थल के आस-पास लगे 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये तथा कई संदिग्ध वाहनो की जाँच पडताल की गयी कई संदिग्ध व्यक्तियो से पूछताछ की गयी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्त गणो का कोहिनूर होटल मल्लीताल में दिनांक 15/07/2022 की रात्रि में रुकना ज्ञात हुआ। होटल स्वामी से उक्त के बाबत् जानकारी प्राप्त की गयी तथा गठित टीमो को मालमुल्जिम की बरामदगी/गिरफ्तारी हेतु दिल्ली भेजा गया । उक्त टीम द्वारा ठोस पतारसी सुरागरसी करते हुए सर्विलांस की मदद से दो अभियुक्त गणो को दिनांक 03/08/2022 दिल्ली से गिरफ्तार चोरी की 10 बैट्रियाँ बरामद जेल भेजा दिया गय़ा।
तथा घटना में शामिल वांछित अभियुक्त मौ0 आरिफ पुत्र नन्हे खाँ उम्र 41 वर्ष निवासी हाउस नं0 96 DDA फ्लैट शास्त्री नगर पार्क न्यू सीलमपुर गढी मौढू उतर पूर्वी दिल्ली के विरुद्ध साक्ष्यों के आधार पर जनपद स्तर पर 2500/- का ईनाम घोषित किया गया था ।
दिनांक 13/10/22 को वाछित अभि0 मौ0 आरिफ उपरोक्त को ठोस पतारसी सुरागरसी करते हुए मामूरा मुखबीरान एवं सर्विलांस की मदद से मुरादाबाद दिल्ली हाईवे पर बाबूगढ के पास से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ अभियुक्त द्वारा बताया गया दिनांक 16/07/2022 को घटना में चोरी की गयी 10 बैट्रियाँ व 2000/-रु0 मेरे द्वारा मेरे साथी मौ0 शगीर व चाँत मोहम्मद को दे दी गयी थी । तथा मैने उनसे कहा कि इन बैट्रियो को मौके देखकर बेच देना कहकर कुछ दूर रास्ते में उतार दिया था । अपने साथियो को उतार देने के बाद मुझे अत्यअधिक डर लगने लगा था डर के मारे मैने अपनी गाडियो में रखे 04 अदद बैट्रयो को एक मंदिर जो कालाढूंगी रोड पर था उससे थोडा पहले छुपा लिया था सोचा कि बाद मे कभी आकर ले जाऊंगा और बेच दूंगा उन बैट्रियो को मे बरामद करा सकता हूँ घटना करने के 15-20 दिनो बाद मेरे साथियो को पुलिस ने पकड लिया था मैं छुपता फिर रहा था , अब मैने सोचा कि मामला निपट गया है मैं घूमने लगा आज मै अपने दोस्त से मिलने मुरादाबाद जा रहा था कि पुलिस ने पकड लिया ।

घोषित ईनाम – श्री पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल द्वारा वांछित अभियुक्त आरिफ उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु 2500/-रु0 का नगद ईनाम देने की घोषणा की गई।

बरामदगी-
अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में चोरी की गयी शेष 04 अदद बैट्रियाँ बरामद की गयी , घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन संख्या -DL8CBW-5000 बरामद की गयी ।

पुलिस टीम
1- श्री रोहताश सागर थानाध्यक्ष तल्लीताल

2- उप निरीक्षक रामसिंह बोरा

3- हेड कांस्टेबल संदीप नेगी
4- कांस्टेबल राजेंद्र सिंह मेहरा
5- कॉन्स्टेबल अब्बू मिया
6- कांस्टेबल पुष्कर रौतेला
7- कांस्टेबल भानु प्रताप एसओजी

8- कांस्टेबल अनिल गिरी एसओजी

Himfla
Ad

Pahadi Bhula

Author has been into the media industry since 2012 and has been a supporter of free speech, in the world of digitization its really hard to find out fake news among the truth and we aim to bring the truth to the world.