देहरादून : प्रदेश के 8 IPS अधिकारी डेपुटेशन पर केंद्र में अपनी सेवाएं देंगे, सरकार ने डेप्युटेशन के लिए भेजे 8 IPS अधिकारियों के नाम गृह मंत्रालय को भेजा था। शासन ने सीएम की मंजूरी मिलने के बाद प्रदेश के 8 IPS अफसरों के नाम गृह मंत्रालय को भेजे थे।
जन्मेजय खंडूरी को NCRB, राजीव स्वरूप को BSF, नीरू गर्ग को BPRD, मुख्तार मोहसिन को CRPF, पी० रेणुका देवी को सीबीआई, सेंथिल अबुदई को CISF, बरिंदरजीत सिंह को ITBP, अरुण मोहन जोशी को BSF में गृह मंत्रालय द्वारा प्रतिनियुक्ति दे दी गई है।
मुख्यमंत्री धामी के अनुमोदन के बाद मिली केंद्र में प्रतिनियुक्ति।