
निम्न निरीक्षक ना0पु0/ उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के स्थानान्तरण उनके नामों के सम्मुख अंकित स्थानों पर किये गये हैं।
1- श्री डी0आर0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना भवाली से प्रभारी निरीक्षक थाना लालकुआं।
2- श्री संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना लालकुआं से प्रभारी साईबर/ ए0डी0टी0एफ
3- श्री उमेश कुमार मलिक प्रभारी साईबर/ए0डी0टी0एफ से प्रभारी निरीक्षक थाना भवाली।
4- उ0नि0 श्री विजय कुमार थाना बनभूलपुरा से साईबर सेल
5- उ0नि0 श्री जोगा सिंह साईबर सैल से प्रभारी चौकी छोई
(थाना रामनगर)
6- उ0नि0 श्री महेन्द्र राज सिंह पुलिस लाईन से थाना काठगोदाम।
सभी को निर्देशित किया गया कि वह तत्काल नवनियुक्त स्थान हेतु रवाना होना सुनिश्चित करने संबंधी आदेश भी जारी किया गया।


