कोतवाली हल्द्वानी पुलिस द्वारा आईटीआई गैंग के 02 बालिक व 01 नाबालिक सदस्यों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
दि0 16/08/2022 को वादी महेन्द्र सिंह विष्ट पुत्र स्व0 श्री जगतसिंह निवासी धानमिल बरेली रोड के द्वारा कोतवाली हल्द्वानी आकर अभि0गणों द्वारा वादी के पुत्र शिवम विष्ट के साथ दस बारह हथियारों से लैस युवकों ने जान से मारने की नियत से तमन्चे से फायर करने व वादी के पुत्र को गम्भीर चोटें आने के संबंध में तहरीर दी गयी । उक्त तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में मु0अ0सं0 431/2022 धारा 147/148/149/307 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
श्री हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में
अभियोग की विवेचना व0उ0नि0 महेन्द्र प्रसाद के द्वारा की जा रही थी उक्त घटना में आईटीआई गैंग के 12 सदस्यों को गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेजा जा चुका है आज दि0 27/08/2022 को उक्त गैंग के 03 अन्य सदस्यों (जिनमें से एक नाबालिक है) को उनके घरों में दबिश देकर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है जिन्हे मा0न्याया0 से समक्ष प्रस्तुत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम –
1.मिथिलेश मेहरा निवासी हरिपुर सूखा रामपुर रोड
2.कार्तिक वर्मा निवासी देवलचौड़ हल्द्वानी
पुलिस टीम-
व0उ0नि0 विजय मेहता
व0उ0नि0 महेन्द्र प्रसाद
कानि0 मौ0 आसिफ
कानि0 जगदीश भण्डारी
कानि0 मौ0 अजहर