स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड (एसटीएफ) ने यूकेएसएसएससी स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले में अब तक बीस लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है। धामपुर निवासी जूनियर इंजीनियर ललित राज शर्मा को आज गिरफ्तार कर लिया गया है।
नकल माफिया के उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश से तार जुड़े हैं। पुलिस के रडार पर और भी है।।
यहाँ बताते चले कि यह जाँच सीबीआई को भी दी जा सकती है क्योंकि हाकम के हकीम कौन है ये सवाल अभी ससबके मन मे खटक रहा है।