उत्तराखंड सरकार द्वारा 12 पुलिस उपाधीक्षक के तबादले कर दिए गए है जिनमे निम्न नाम शामिल है।
अनुषा बडोला,शांतनु पराशर, रीना राठौर,संदीप नेगी,पूर्णिमा गर्ग,मनोज कुमार ठाकुर,तपेश कुमार चन्द्र, अनुज,सुमित पाण्डे,अभिनय चौधरी, परवेज अली और संगीता को उनकी नवीन तैनाती स्थल ट्रांसफर कर दिया गया है। यह तबादले निजी कारणों से एवम रिक्त पदों के कारण किये गए है।