भाजपा नेता मनोज पाठक ने निकाली तिरंगा यात्रा

कालाढूंगी । आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कालाढुंगी विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज पाठक ने हर घर तिरंगा के तहत कालाढूंगी के चुनाखान मैं हर घर तिरंगा यात्रा निकाली जिसमे सैकड़ो महिलाओ ने हिस्सा लिया आयोजन में महिलाओं ने भाजपा नेता मनोज पाठक को राखी बांधकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।जिसके सापेक्ष मैं भाजपा नेता मनोज पाठक ने सभी बहनों को उपहार के तौर पर भारतीय तिरंगा देकर घर पर फहराने का आग्रह किया।इस दौरान मनोज पाठक ने कहा की भारत के वीरों को सम्मान देने के लिए इस बार जो 75 वे देश आजादी के मौके पर 15 अगस्त के दिन हर घर तिरंगा हर घर झंडा लगाने को लेकर जो भाजपा सरकार द्वारा लक्ष्य लिया गया है उस को पूरा करना हर भारतीय का संकल्प है इसी के तहत पूरे देश में कार्यक्रम किए जा रहे है।इस के तहत हमारे द्वारा भी कालाढूंगी विधानसभा में कार्यक्रम कर कार्यकर्ताओं को तिरंगे भेट किए जा रहे है।

इस दौरान बी, एस,अधिकारी, पंकज गोस्वामी, दीपिका गोस्वामी, भावना पाठक,चम्पा, मीना कर्नाटक, जानकी , सुधा तिवारी, पार्वती गोस्वामी, माया गोस्वामी, चंदन , गोविंद बोहरा, कैलाश बधानी, डी, एन,पाठक, दीप पांडे, यमेंद्र डसीला, महेंद्र सामंत, नरेंद्र सामंत, मो आरिफ आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Himfla
Ad

Neeraj Tiwari

Reporter, Photographer, Artist, Writer, Social Activist,