सेवा पखवाड़े के अंतर्गत भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विकास भगत ने स्वास्थ्य विभाग के साथ टीकाकरण कैंप का आयोजन किया

नीरज तिवारी

कालाढूँगी/हल्द्वानी

सेवा पखवाड़े के अंतर्गत भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विकास भगत ने स्वास्थ्य विभाग के साथ समाज के अंतिम छोर जंगल में आज बूढा खत्ता, टाडा नर्सरी खत्ता,झूतियाल खत्ता के निवासियों हेतु कोरोना वैक्सीनेशन बूस्टर डोज, बच्चों हेतु नियमित टीकाकरण, दिमागी बुखार(JE ) के लिये टीकाकरण कैंप का आयोजन किया ।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विकास भगत ने कहा कि भाजपा सरकार की हमेशा सोच रही है कि समाज के अंतिम छोर पर रहने वाले व्यक्तियों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे, इसी क्रम में इस खेल आयोजन आज किया गया।

इसी के साथ विकास भगत ने स्थानीय जंगल वासियों की समस्याओं को सुना और समाधान हेतु उचित प्रयास करने का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर भाजपा शक्ति केंद्र के संयोजक श्री नवीन उपाध्याय, प्रधान ललित मोहन नेगी, प्रधान मनीष आर्य, भूपेंद्र मोनी, गौरव जोशी, मनोज श्रीवास्तव, वीर सिंह, लाल सिंह, ओम प्रकाश सिंह, श्याम सिंह, रफीक समेत सभी खत्ता वासी उपस्थित रहे।

टीकाकरण करने वाली टीम में एच.बी. पढ़लिया, गिरीश रावत, श्रीमती कमला सती, श्रीमती चंपा मंडोला, श्रीमती ममता आर्य, प्रकाश खोलिया उपस्थित रहे।

Himfla
Ad

Neeraj Tiwari

Reporter, Photographer, Artist, Writer, Social Activist,