बड़ी खबर: उत्तराखंड पुलिस ने जारी किया भवाली-कैंचीधाम पर्यटक सीजन 2023 के दौरान यातायात प्लान, मिलेगी जाम से मुक्ति

नैनीताल जिले के प्रमुख पर्यटक स्थल कैंची धाम मै आए दिन लगने वाले जाम से जनता को निजात दिलवाने हेतु आज उत्तराखंड पुलिस ने आवश्यक निर्णय लिए गए। अगर आपके पर्यटक मित्र भी आने वाले है उत्तराखंड तो ये खबर जरूर पढ़े।

आज दिनांक 12-04-2023 को पुलिस महानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र नैनीताल डॉ. नीलेश आनन्द भरणें द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री पंकज भट्ट , पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ. जगदीश चन्द्र तथा जनपद नैनीताल के यातायात से सम्बन्धित समस्त अधिकारियों के साथ कैंची धाम में आने वाले श्रृद्दालुओं के सुगम यातायात हेतु स्वयं कैंची धाम मंदिर परिसर में पहुँचकर पार्किंग व्यवस्था ,रुट व्यवस्था , शटल व्यवस्था यादि का जायाजा लिया जिसमें आई0जी0 कुमायूँ द्वारा इस प्रकार के यातायात प्रबन्धन हेतु मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिये

यातायात प्रबन्धन-
दिनांक 14-04-2023 से 16-04-2023 तक राजकीय अवकाश व रविवार होने के कारण कैंची धाम में विगत अवकाश की तिथियों का आंकलन करते हुए प्रतिदिन लगभग 2000 से 3000 वाहनों का आगमन रहता है। आने वाले वाहनों की पार्किंग हेतु मन्दिर परिसर में एक मात्र पार्किंग की व्यवस्था है। जिसमें लगभग 180 वाहनों की पार्किंग क्षमता है। भवाली से अल्मोड़ा व रानीखेत को जाने हेतु एक ही सड़क मार्ग है। अत्यधिक पर्यटकों के वाहन आने से ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है।


उक्त अवधि में यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु निम्न कार्ययोजना बनायी जा रही है-

स्कीम प्रथम –

👉 कैंची धाम में स्थित पार्किंग खाली होने पर सामान्यतः दिनों की भॉति भवाली/कैंचीधाम क्षेत्र में पर्यटकों के वाहन बिना किसी रोक-टोक के आ-जा सकेगें। सर्वप्रथम पर्यटकों के वाहनों को कैंचीधाम परिसर की पार्किगं में पार्क कराया जायेगा।

स्कीम द्वितीय-

👉 जब कैंचीधाम परिसर की पार्किगं भर जायेगी तब कैंची धाम मन्दिर से 2 किमी0 पहले भवाली की ओर (बैरियर) सड़क के किनारे बांयी तरफ चैड़ी जगह में वाहनों को पार्क कराया जायेगा, जहाँ से पर्यटकों को मन्दिर जाने हेतु पैदल-पैदल भेजा जायेगा। वहॉ पर पर्याप्त पुलिस बल को नियुक्त किया जायेगा।

स्कीम तृतीय-
👉 इस स्थिति में जब कैंचीधाम परिसर की पार्किगं व कैंची धाम मन्दिर से 2 किमी0 पहले भवाली की ओर सड़क के किनारे बांयी तरफ की पार्किंग भर जाने पर नगर पालिका रामलीला मैदान भवाली के पास (बैरियर) भीमताल की ओर से कैंचीधाम आने वाले पर्यटकों के वाहनों को नगरपालिका के रामलीला ग्राउण्ड में पार्क कराया जायेगा। जहॉ से पर्यटकों को शटल सेवा द्वारा कैंचीधाम मंदिर लाया व ले जाया जायेगा।

👉  *इसी प्रकार नैनीताल व ज्योलीकोट की ओर से कैंचीधाम आने वाले पर्यटकों के वाहनों को भवाली सैनीटोरियम के पास (बैरियर) अर्द्धनिर्मित राति-घाट मार्ग पर पार्क कराया जायेगा । वहॉ से पर्यटकों को शटल सेवा द्वारा कैंचीधाम मंदिर लाया व ले जाया जायेगा ।*

➡️ अल्मोड़ा से हल्द्वानी आने वाले हल्के वाहनों के लिए क्वारब से (बैरियर) डायवर्ट कर वाया रामगढ़, भवाली रामगढ़ तिराहा से भीमताल होते हुये हल्द्वानी को भेजा जायेगा l

➡️ हल्द्वानी से अल्मोड़ा जाने वाले हल्के वाहनों को भीमताल, भवाली रामगढ़ तिराहा (बैरियर) रामगढ़, क्वारब होते हुए अल्मोड़ा भेजा जायेगा ।

➡️ हल्द्वानी से बेतालघाट व रानीखेत जाने वाले हल्के वाहनों को भवाली तिराहा से कैंची धाम होते हुये अपने गन्तव्य को जायेगें ।

➡️ बेतालघाट व रानीखेत से हल्द्वानी आने वाले हल्के वाहनों को कैंची धाम से भवाली तिराहा, मस्जिद तिराहा भवाली, ज्योलीकोट होते हुये हल्द्वानी को जायेगें ।

➡️ हल्द्वानी से चम्पावत/पिथौरागढ़ जाने वाले वाहनों को खुटानी बैण्ड से (बैरियर) डायवर्ट किया जायगें ।

➡️ अल्मोड़ा से रामनगर, काशीपुर, दिल्ली, देहरादून आदि को जाने वाले वाहनों को वाया खैरना पुल से डायवर्ट कर बेतालघाट होते हुये भेजा जायेगा ।

स्कीम चतुर्थ-
👉अल्मोडा से आने वाले भारी माल वाहक वाहनों को क्वारब पर रोका जायेगा तथा हल्द्वानी से आने वाले भारी माल वाहक वाहनों को गोला पार रोका जायेगा । इसके अतिरिक्त खैरना व रानीखेत की ओर से आने वाले भारी माल वाहक वाहनों को भी खैरना पुल से रानीखेत रोड पर रोका जायेगा। उक्त वाहन रात्रि 11.00 बजे से प्रातः 06.00 बजे तक ही चलेंगे ।

❇️ बैरियर लगाये जाने वाले स्थान/पार्किंग व्यवस्था/शटल सेवा
पार्किंग व्यवस्था-

1- कैंची धाम परिसर -180 वाहन क्षमता
2- कैंची धाम से 02 किमी0 भवाली की ओर मार्ग के किनारे चौड़े स्थान पर- 150 वाहन क्षमता- मन्दिर तक जाने का माध्यम पैदल
3-पनीराम ढाबा कैंची धाम से 1.5 किमी0 अल्मोड़ा मार्ग की ओर-50 वाहन क्षमता- मन्दिर तक जाने का माध्यम पैदल
❇️ शटल सेवा
1- नगर पालिका भवाली के रामलीला मैदान में-280 वाहन क्षमता- मन्दिर तक जाने का माध्यम शटल
2- भवाली सैनीटोरियम के पास अर्द्धनिर्मित रातिघाट मार्ग पर – 300 वाहन क्षमता- मन्दिर तक जाने का माध्यम शटल
भवाली कैंची धाम में यातायात प्रबन्धन में लगने वाले पुलिस बल का विवरण- 1-क्षेत्राधिकारी -01
2-निरीक्षक -02
3-उपनिरीक्षक -18
4- म0उ0नि0 -04
5- हेड कानि0 -22
6- कानि0-114
7-यातायात पुलिस कानि0 -20
8-म0कानि0 -10
9-मो0टीम -06
10-सीपीयू हाक -05
11-पीएसी – 02 प्लाटून
12-फायर यूनिट 01
मीडिया सेल कुमाऊं रेंज हल्द्वानी

Himfla
Ad

Pahadi Bhula

Author has been into the media industry since 2012 and has been a supporter of free speech, in the world of digitization its really hard to find out fake news among the truth and we aim to bring the truth to the world.