आज दिनांक 3 सितंबर 2022 को शनिवार की सुबह लखनऊ बहराइच हाईवे पर एक सड़क हादसा हो गया जहां पर ट्रक ने सड़क के किनारे खड़ी बस को टक्कर मार दी यह हादसा उत्तर प्रदेश के लखनऊ बहराइच हाईवे पर हुआ इस हादसे के दौरान बस का पहिया बदल रहे चालक समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। दो गंभीर लोगों को लखनऊ रेफर कर दिया गया।
बता दें कि बस नेपाल से गोवा जा रही थी। यह दुर्घटना आज शनिवार की सुबह लगभग 3:30 बजे हुई। दरअसल नेपाल से गोवा जा रही एक बस में 60 यात्री सवार थे और बस का पहिया पंचर हो गया जिसके बाद चालक बस खड़ी करके पहिया बदल रहा था तभी ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई 8 लोग जिला अस्पताल में भर्ती हैं जिनका इलाज चल रहा है जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। मृतकों के नाम कुछ इस प्रकार हैं:- नेपाल देश के बांके जिला के थाना धामपुर अंतर्गत विनोना राप्ती सुरारी निवासी प्रेम थारू, डांग जिला के तुलसीपुर थाना अंतर्गत ग्राम बिंदापुर निवासी चक्र बहादुर और एक अन्य व्यक्ति जिसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।