बड़ी खबर:- T-20 World Cup: जसप्रीत बुमराह अभी टीम से बाहर नहीं : सौरव गांगुली, BCCI अध्यक्ष

Photo Courtesy : Google

नीरज तिवारी (Neeraj Tiwari)

T-20 वर्ल्ड कप का आगाज होने में अब कुछ ही समय शेष है। सभी देशों ने अपनी – अपनी टीम के स्क्वाड की घोषणा कर दी है। जिसमें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी अपनी टीम मे शामिल खिलाडियों की घोषणा कर दी है परंतु भारतीय सेलेक्टर और टीम मैनेजमेंट दुविधा के दौर से गुजर रहा है क्यों कि भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोट से परेशान हैं और अभी 2 दिन पूर्व ही BCCI ने ट्वीट कर बुमराह के वर्ल्ड कप (World Cup) से बाहर होने की जानकारी दी थी जिससे सभी क्रिकेट प्रेमियों को झटका लगा था। बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) को टीम मे शामिल किया गया था।

Photo Courtesy : ANI (Twitter) Screenshot

परंतु अब BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने एक चैनल से बातचीत के दौरान कहा की बुमराह अभी वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुए हैं हालांकि वो बैक इंजरी से जूझ रहे हैं, हम उनकी फाइनल रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं, उम्मीद है कि वो जल्दी ही ठीक होकर टीम में शामिल होंगे। गांगुली ने आगे कहा कि हम 2 से 3 दिनों के अंदर इस बात को फाइनल कर देंगे कि बुमराह टीम को जॉइन कर रहे हैं या नहीं, हम फिंगर क्रॉस करके उम्मीद करते हैं कि बुमराह वर्ल्ड कप में खेलेंगे।

Photo Courtesy: ICC (Twitter) Screenshot

गांगुली के इस बयान को ICC से भी अपनी ऑफिसियल वेबसाइट में प्रकाशित किया है। जानकारी के लिए बता दें कि 15 अक्टूबर तक टीम में बदलाव किए जा सकते हैं।

Photo Screenshot : ICC
Himfla
Ad

Neeraj Tiwari

Reporter, Photographer, Artist, Writer, Social Activist,