उत्तराखंड में भर्ती घोटाले में लगातार हो रही गिरफ्तारयों के बीच अब एसटीएफ के निशाने पर उत्तराखंड पावर कार्पोरेशन लिमिटेड के AE और JE है।
पंतनगर विश्वविद्यालय और उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्तियों में घपले को लेकर उत्तराखंड एसटीएफ ने यूपीसीएल मुख्यालय को भी जांच के घेरे में ले लिया है।
यहां से चयनित AE और JE का ब्यौरा जुटाया गया है। न सिर्फ उनके नाम बल्कि आवासीय पते के साथ मोबाइल नंबर भी एसटीएफ अपने साथ ले गई है।
यूपीसीएल में 2021 में पंतनगर विश्वविद्यालय के 68 असिस्टेंट इंजीनियर और 150 के करीब जूनियर इंजीनियर चयन आयोग से चयनित हुए थे।
एसटीएफ की टीम ने देर शाम 7:00 बजे यूपीसीएल मुख्यालय पहुंचकर दोनों परीक्षाओं में चयनित लोगों की सूची अपने कब्जे में ली है। साथ ही इनसे जुड़े कई अहम दस्तावेज भी यूपीसीएल मैनेजमेंट से लिए गए हैं।