कुमाऊं के बहुप्रतीक्षित रानीबाग पुल का कल उद्घाटन होने जा रहा है इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा इस पुल का उद्घाटन किया जाएगा, आज देर शाम जिलाधिकारी, एसएसपी, उपजिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं pwd के अधिकारियों द्वारा पुल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
कल सुबह यह रहेगा ट्रैफिक प्लान
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के हल्द्वानी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जनता की सुविधा के लिए नैनीताल जिले में इस प्रकार रहेगी यातायात व्यवस्था।
🚗 हल्द्वानी से पहाड़ी क्षेत्रों व जनपदों को जाने वाले वाहन प्रातः 9.00 बजे से भीमताल तिराहा से वाया ज्योलिकोट गेठिया होते हुए भवाली को भेजे जाएंगे।
🚗 मुक्तेश्वर से हल्द्वानी आने वाले वाहन समय 9.30 बजे के बाद खुटानी तिराहा से भवाली होते हुए वाया ज्योलिकोट हल्द्वानी भेजे जाएंगे।
🚗 आवागमन करने वाले बड़े वाहनों को भ्रमण कार्यक्रम के दौरान गरमपानी, भवाली तथा खेड़ा काठगोदाम में रोका जाएगा। जिन्हे कार्यक्रम के उपरांत ही उनके गंतव्य स्थानों को भेजा जाएगा।
सम्मानित जनता से अपील है कि कृपया रूट प्लान के अनुसार ही यात्रा करें।