यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले पर उत्तराखंड हाईकोर्ट ने कांग्रेस विधायक भुवन चंद्र कापड़ी ( की याचिका पर सुनवाई की।हाईकोर्ट ने भुवन कापड़ी से पूछा कि उन्हें एसटीएफ की जांच पर संदेह क्यों है। वो सीबीआई जांच क्यों चाहते हैं।इस पर 12 सितंबर तक जवाब दें।
Uttarakhand | Nainital High Court,while hearing the petition of Congress MLA Bhuwan Chandra Kapri regarding the UKSSSC paper leak case, has asked the petitioner to explain why he wants a CBI probe and why he's doubting the investigation of Uttarakhand STF. Next hearing on Sept 12 pic.twitter.com/Lug79r0jlp
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 6, 2022
उत्तराखंड हाईकोर्ट ने यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले को लेकर कांग्रेस विधायक भुवन चंद्र कापड़ी की याचिका पर सुनवाई की।मामले को सुनने के बाद वरिष्ठ न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा की एकलपीठ ने भुवन चंद्र कापड़ी से 12 सितंबर तक यह बताने को कहा है कि आप इस मामले की जांच सीबीआई से क्यों कराना चाहते हैं। एसटीएफ की जांच पर क्यों संदेह हो रहा है। मामले की अगली सुनवाई के लिए 12 सितंबर की तिथि नियत की है।
आपको बताते चलें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती घोटाला मामले में कांग्रेस विधायक भुवन चंद्र कापड़ी ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर कहा है कि यूकेएसएसएससी परीक्षा में हुई गड़बड़ी की जांच एसटीएफ सही तरीके से नहीं कर रही है। अभी तक जो गिरफ्तारियां हुई हैं, वह छोटे-छोटे लोगों की हुई हैं,जबकि इतिहास रचने वाले बड़े लोगों की अभी तक एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसमें यूपी व उत्तराखंड के कई बड़े बड़े अधिकारी व नेता शामिल हैं,सरकार उनको बचा रही है।