उत्तराखंड के मौसम और बम्बई का फ़ैशन कब बदल जाये कोई नही बता सकता, कहने को यह एक तकिया कलाम है मगर मौसम विभाग की पिछले दिनों दी गयी चेतावनी और पूरे प्रदेश मे हड़कंप मचने के बाद आज मौसम विभाग द्वारा नवीनतम मौसम बुलेटिन मे 17 सितंबर के मौसम को रेड से बदलकर येलो कर दिया है। इसका मतलब प्रदेश मे आने वाला खतरा अब टल से गया है,वैसे विगत कई दिनों से जिस तरह से मौसम ने करवट बदली है तो कोई आश्चर्य नही होगा अगर विभाग रात होते होते फिर इस पूर्वानुमान को बदल दे जो कि फिलहाल मुश्किल ही प्रतीत हो रहा है। हालांकि इस खबर के आने के बाद उत्तराखंड राज्य के सभी जिला प्रशासन अधिकारियों ने चैन की साँस ज़रूर ली होगी।
नए अलर्ट मे राज्य के तीन जिलों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा के चेतावनी दर्ज की गई है इन जिलों में देहरादून, टिहरी और बागेश्वर शामिल है, पयरव मे राज्य के 8 जिलों में रेड तो 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट दर्शाया गया था।
Uksangam से खास बातचीत में मौसम विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि कल तक जिस तरह की इंटेंसिटी मौसम में दिख रही थी वो आज नही दिख रही है मगर फिर भी कुछ स्थानों पर लोगो को सतर्क रहने की आवश्यकता है, ख़ास तौर पर वो लोग जो नदी नालों के किनारे रहते है या फिर वो लोग जो ऐसी जगह रहते है जहाँ भूस्खलन होने का खतरा है उनको ज़्यादा सतर्क रहना पड़ेगा।
डॉ सिंह के अनुसार इस समय जिस स्तिथि मे मानसून है वो देर रात या सुबह सुबह उस समय ज़्यादा बारिश करता है जब लोग गहरी नींद में सो रहे होते है जिस कारण जान की हानि अधिक होती है, ऐसी जगह जहाँ इस तरह की स्तिथि उत्पन्न हो सकती है वहाँ रहने वाले लोग हमेशा टॉर्च अपने साथ रखे और ज़्यादा गहरी नींद में ना सोये ताकि किसी भी तरह की अनहोनी की स्तिथि मे वो तुरंत उस जगह को छोड़ सके जहाँ खतरा हो सकता है।