हल्द्वानी के आर टी ओ रोड मे उस समय सनसनी मच गई जब सैनिक कॉलोनी की गूल मे एक अज्ञात शव बरामद हुआ, इस अज्ञात शव के मिलने के बाद क्षेत्र मे सनसनी फैल गई।
घटना की सूचना मिलते ही दो दिन पहले लापता हुए बिजली व्यापारी संतोष बहुगुणा के परिजनो ने मौके पर पहुँच कर शव की शिनाख्त करी। इस खबर के मिलते ही मृतक संतोष बहुगुणा के परिवार मे कोहराम मच गया।
मौके पर मुखानी पुलिस पहुँच कर अग्रिम कार्यवाही करी जा रही है। शव ऐसी गूल मे कैसे पहुँचा इसकी जाँच की जा रही है क्योंकि घटनास्थल से शव मिलने का स्थान करीब 5 किलोमीटर दूर है।
ये एक ब्रेकिंग न्यूज़ है और इस खबर को अपडेट किया जा रहा है।
You are doing a very good job, keep it up Bhula. My best wishes to you