उत्तराखंड के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ भारत मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तराखंड राज्य के लिए 23 से 25 सितंबर तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर के जेनामणी ने इस बाबत समाचार एजेंसी ANI को बताया।
यह इस साल पहली बार है जब भारत मौसम विभाग के वैज्ञानिकों द्वारा उत्तराखंड में भारी बारिश का अनुमान दर्शया गया है। इससे पहले उत्तराखंड मौसम द्वारा उत्तराखंड राज्य मे अगले 5 दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया था।
इन जिलों में भारी बारिश का अनुमान।
कुमाऊँ के सभी जिलों के साथ पौड़ी और चमोली जिले मे ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इसी दौरान कल देर शाम केदारनाथ के ऊपरी भाग में बड़ा हिमस्खलन हुआ है , हालांकि इसमें केदारनाथ मंदिर को कोई नुकसान नही हुआ है।