

उत्तराखंड मै मौसम ने करवट बदली है और पश्चिम विक्षोभ तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है, अगले 5 दिनों तक पूरे प्रदेश मै भारी बारिश और बर्फबारी का प्रकोप रहने वाला है, मौसम विभाग के अनुसार 24 तारीख को प्रदेश के उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और चमोली जिले मै भारी बर्फबारी होने का अनुमान है वही प्रदेश के बागेश्वर, टिहरी, रुद्रप्रयाग और देहरादून जिलों मै भी बर्फबारी होगी। वही प्रदेश के शेष जनपदों मै बारिश और ओलावृष्टि होना का अनुमान है।






