भारत निर्वाचन आयोग ने देश में लगाई धारा 144।
लोकसभा चुनावों की तारीखों का हुआ ऐलान।
7 चरणों में होंगे देश में चुनाव।
4 जून को मतगणना होगी
पहले चरण में उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में होंगे चुनाव।
97 करोड़ पंजीकृत वोटर हैं देश में।
कठोर नियमान के साथ निष्पक्षता से चुनाव कराए जायेंगे।
पिछले 11 चुनावों में 3400 करोड़ रुपये किए गए थे बरामद।
हर विधानसभा में चुनाव से संबंधित सभी कार्यों की होगी वीडियोग्राफी।
निष्पक्ष चुनाव कराने हेतू 2100 पर्यवेक्षक तैनात किए जायेंगे।
4 राज्यों में विधानसभा चुनाव भी लोकसभा चुनावों के साथ करा लिए जायेंगे।
असम, उड़ीसा, अरुणांचअल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में कराए जायेंगे विधानसभा चुनाव।