हल्द्वानी नवाबी रोड निवासी किशनचंद उप्रेती उम्र 65 वर्ष विगत 11 अक्टूबर सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे जिसके बाद वो घर वापस नही आये, परिजनों द्वारा उ को ढूढने की हरसंभव कोशिश की गई मगर सफलता हाथ नही लगी, परिजनों द्वारा कल किशनचंद उप्रेती की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
आज दिन मे ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्रांगत एक अज्ञात शव बेल बाबा के समीप मिला, शव एक दो दिन पुराना दिख रहा था, पुलिस द्वारा किशनचंद उप्रेती के परिवार से संपर्क कर उनको घटनास्थल पर बुलाया जहाँ परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त किशनचंद उप्रेती उम्र 65 वर्ष निवासी नवाबी रोड के रूप मे करी। इस घटना के बाद परिवारजनों मे कोहराम मच गया। ट्रांसपोर्ट नगर चौकी इंचार्ज रंजीत राठौर ने घटना की पुष्ठि की है।