उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के सुदूरवर्ती चीन सीमा से सटे व्यास घाटी से बड़ी खबर आ रही है। नाबी और कुटी को जोड़ने वाला वैली ब्रिज ट्रक में भारी मात्रा मे सामान लदे होने के कारण ढह गया।
इस पुल के टूटने से देश के आखरी गाओं कुटी से देश का संपर्क सड़कमार्ग से कट गया है। इस कारण आदि कैलाश यात्रा को भी झटका लगा है। इस सड़क का निर्माण बीआरओ द्वारा किया जा रहा है और यह सड़क चीन सीमा को सड़कमार्ग से जोड़ने के लिए बनाई जा रही है।