दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की टीम पहुंची है। टीम 20 जगहों पर एक साथ छापेमारी कर रही है।
सीबीआई टीम की छापेमारी की जानकारी खुद सिसोदिया ने ट्वीट करके दी है।
शुक्रवार सुबह दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई ने छापा मारा है। इस बात की जानकारी खुद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पर दी है। उन्होंने उस जानकारी के साथ ही अपने ट्वीट में यह भी लिखा है, “हम कट्टर ईमानदार हैं। लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं। दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है।”
रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में एक्साइज स्कैम मामले में सीबीआई ने कई जगहों पर छापेमारी की है। इसी मामले में मनीष सिसोदिया के घर पर भी सीबीआई ने छापेमारी की है।
वहीं सिसोदिया ने सोशल मीडिया पर जांच में पूरा सहयोग देने की बात कही है। साथ ही सिसोदिया ने आरोप लगाते हुए लिखा है, ‘ये लोग दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य के शानदार काम से परेशान हैं। इसलिए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री को पकड़ा है ताकि शिक्षा स्वास्थ्य के अच्छे काम रोके जा सकें।’
दिल्ली के उपराज्यपाल ने राजधानी की नई आबकारी नीति में कथित गड़बड़ियों के आरोपों को लेकर पिछले महीने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने चीफ सेक्रेटरी नरेश कुमार को निर्देश दिया था कि वह एक रिपोर्ट जमा करके यह बताएं कि किन-किन सरकारी अफसरों और प्रशासकों ने नियमों की अवहेलना की है।